Advertisement
केंदुआ पहुंचे पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा
खरसावां/सीनी : खरसावां विस क्षेत्र के कुंदुआ व कुम्हारसाही में आयोजित तीन दिवसीय हरी नाम संकीर्तन में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा शामिल हुए. संकीर्तन में विभिन्न कीर्तन दलों द्वारा द्वारा राधा-कृष्ण की महिमाओं पर आधारित भजन कीर्तन प्रस्तुत किया गया. इसके पश्चात श्री मुंडा ग्रामीणों से मिले तथा हाल-चाल पूछा. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत […]
खरसावां/सीनी : खरसावां विस क्षेत्र के कुंदुआ व कुम्हारसाही में आयोजित तीन दिवसीय हरी नाम संकीर्तन में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा शामिल हुए. संकीर्तन में विभिन्न कीर्तन दलों द्वारा द्वारा राधा-कृष्ण की महिमाओं पर आधारित भजन कीर्तन प्रस्तुत किया गया.
इसके पश्चात श्री मुंडा ग्रामीणों से मिले तथा हाल-चाल पूछा. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने 14 वें वित्त आयोग की सिफारिश के तहत राज्यों को केंद्रीय करों में 42 प्रतिशत राशि दिये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि डिवोल्यूशन फॉर्मूले के तहत केंद्र द्वारा 42 प्रतिशत हिस्सेदारी से राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाने में काफी सहयोग मिलेगा. अर्जुन मुंडा ने कहा कि 14वें वित्त आयोग के सामने भाजपा ने केंद्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग की थी.
पिछले दिनों केंद्र सरकार ने इस मामले में गंभीरता से विचार किया और राज्यों की हिस्सेदारी में 10 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की. इसके पूर्व कांग्रेस के कार्यकाल में 17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में बढ़ा कर 32 प्रतिशत किया गया था. उन्होंने कहा कि नेशनल डेवलपमेंट कांउसिल की बैठक में अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में भी इस मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाया था. इस निर्णय से राज्य को बहुत बड़ा आर्थिक सहयोग मिला है.
इस राशि से राज्य की आधारभूत संरचना, मानव संसाधन और विधि व्यवस्था से जुड़ी योजनाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. कई कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement