28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भींगी चुनरिया रंग बरसे …, होली है……..

– रंगों का त्योहार होली शांतिपूर्वक मना – खरसावां में शांतिपूर्वक ढंग से मनाई गयी होली7केएसएन 1 : होलीका हदन करते लोग7केएसएन 2,3: खरसावां में होली के दौरान नृत्य करते युवाओं की टोली तथा रंग खेल कर खुशियां मनाती दो सहेलीसंवाददाता, खरसावां .रंग भर दे व जोगीरा सारा रा रा के अलावा कई हिंदी नागपुरी […]

– रंगों का त्योहार होली शांतिपूर्वक मना – खरसावां में शांतिपूर्वक ढंग से मनाई गयी होली7केएसएन 1 : होलीका हदन करते लोग7केएसएन 2,3: खरसावां में होली के दौरान नृत्य करते युवाओं की टोली तथा रंग खेल कर खुशियां मनाती दो सहेलीसंवाददाता, खरसावां .रंग भर दे व जोगीरा सारा रा रा के अलावा कई हिंदी नागपुरी गीतों की धुन पर थिरकते हुए युवाओं ने रंगों का त्योहार होली मनायी. रंगों का त्योहार होली खरसावां,आमदा, बड़ाबांबो, कुचाई समेत आस- पास क्षेत्र में शांति पूर्वक मनाया गया. बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर होलिका दहन किया गया. फिर पूजा अर्चना के बाद शुक्रवार को होली खेली गयी. होली के दिन बच्चों से लेकर सभी उम्र के लोगों ने एक-दूसरे पर रंग उड़ेल कर आपसी गीले सिकवे को मिटाया तथा एक-दूसरे को बधाई दी. होली के दिन खरसावां बाजार में युवाओं ने सुबह से टोली बना कर एक दूसरे पर रंग डाल कर होली मनाई एवं शाम में अबीर व गुलाल जमकर उड़ाये. युवाओं की टोली बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मुख्य बाजार पहुंची. जहां रंग खेलने के बाद स्थानीय थाना तक पहुंची एवं वहां पुलिसकर्मियों के साथ भी जमकर होली खेली. होली के दौरान स्थानीय पुलिस पूरी तरह से चुस्त थी. मटन व चिकन बाजार रहा गरम होली में मटन व चिकन का बाजार गरम रहा. सरायकेला शहरी क्षेत्र में मटन 440 रुपये प्रति किलो की दर पर बिकी. वहीं चिकन 150 रुपये प्रति किलो की दर पर बिका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें