खरसावां . मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को बजट पेश करते हुए अगले वित्तीय वर्ष में खरसावां कुचाई की महत्वाकांक्षी सुरु सिंचाई योजना का निर्माण कार्य अगले वित्तीय वर्ष में प्रारंभ करने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री ने अगले तीन सालों में उक्त परियोजना को पूरा करने की बात कही है. खरसावां प्रखंड के हुडांगदा के पास सुरु नदी पर उक्त डैम का निर्माण किया जायेगा. उक्त सिंचाई परियोजना से खरसावां व कुचाई प्रखंड के विभिन्न गांवों में सिंचाई की समस्या दूर होगी.
65 करोड़ की लागत से बनने वाली उक्त योजना से डैम व नहर निर्माण पूरा होने के बाद भी तीन साल तक रख रखाव का कार्य भी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जायेगा. सुरु सिंचाई परियोजना एक नजर में सिंचित क्षेत्र : हुडांगदा, पतपत, रीडिंगदा, नारायणबेड़ा, कांटाडीह, बरजुडीह, टांकोडीह, हरिभंजा, रामपुर, दामादिरी व पुनीबुढ़ी प्रस्तावित जल संग्रह : 187 हेक्ट मीटर सिंचाई क्षमता : 4800 हेक्टेयर जलाशय का पूर्ण जल स्तर : 271.64 मीटर जलाशय की क्षमता : 277.98 हेक्ट मीटर डैम की लंबाई : 165.85 मीटर ऊंचाई : 35.06 मीटर नहर की लंबाई : 11.61 किमी अधिकतम स्पाकित जल स्रोत : 987 क्यूसेक मानसून वर्षा : 2382.70 मिलीमीटर डूब क्षेत्र : 296.72 हेक्टेयर डूब गांव : लखनडीह, चैतनपुर व रेयाडदा