खरसावां: बहुप्रतिष्ठित कार्तिक उरांव अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता में पहली बार सरायकेला खरसावां जिला की फुटबॉल टीम को आमंत्रण प्राप्त हुआ है. जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मो दिलदार एवं प्रबंधक पिनाकी रंजन ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आगामी चार मार्च को सुबह नौ बजे से खिलाडि़यों का चयन किया जायेगा.
जिला टीम में शामिल होने के इच्छुक खिलाड़ी अपने किट्स के साथ निबंधन के लिए रिपोर्ट करे. विदित हो कि गुमला में आगामी 8 मार्च से कार्तिक उरांव अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ हो रहा है.