28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब अधिवास के लिये संघर्ष करेगा मोरचा

फोटो : 28 प्रिय-5अब अधिवास के लिये संघर्ष करेगा मोरचाआदित्यपुर. सामाजिक न्याय संघर्ष मोरचा अब अधिवास व ओबीसी प्रमाणपत्र के लिये संघर्ष करेगा. साथ ही अन्य कई मुद्दे उठाये जायेंगे. यह जानकारी प्रेसवार्ता में देते हुए मोरचा के संयोजक पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि पिछले दो सालों के संघर्ष में मोरचा को पहली सफलता […]

फोटो : 28 प्रिय-5अब अधिवास के लिये संघर्ष करेगा मोरचाआदित्यपुर. सामाजिक न्याय संघर्ष मोरचा अब अधिवास व ओबीसी प्रमाणपत्र के लिये संघर्ष करेगा. साथ ही अन्य कई मुद्दे उठाये जायेंगे. यह जानकारी प्रेसवार्ता में देते हुए मोरचा के संयोजक पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि पिछले दो सालों के संघर्ष में मोरचा को पहली सफलता मिली है, कि सरकार ने जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में आयी बाधा को दूर करने की दिशा में पहल की है. विभाग के सचिव ने जिला प्रशासन को इस संबंध में मार्ग दर्शन किया है. अब मोरचा इसका अनुपालन करवायेगा. इस अवसर पर एसएन यादव, सुनील कुमार शर्मा, सत्य प्रकाश, लक्ष्मण ठाकुर, किशन गोराई व नीरज कुमार उपस्थित थे. श्री सिंह ने कहा कि अब जाति प्रमाणपत्र बनाने के संबंध में सरकार के निर्देश का अनुपालन होता है या नहीं इस पर मोरचा नजर रखेगी. सरायकेला-खरसावां जिला में जाति प्रमाणपत्र बनाये जाने के लिये खतियान आदि की अनिवार्यता के बहाने पदाधिकारियों ने प्रमाणपत्र बनाये जाने पर मनमाने ढंग से रोक लगा दी थी. उन्होंने सवाल उठाया कि इस दौरान ऐसे युवा जो जाति प्रमाणपत्र नहीं मिलने के कारण लाभ से वंचित रह गये, उसका जिम्मेवार कौन होगा. जबकि इस मामले में 2008 में ही विभाग का निर्देश जारी हुआ था.8 मार्च को होगी कमेटी का विस्तारसामाजिक न्याय संघर्ष मोरचा की कमेटी का विस्तार 8 मार्च को किया जायेगा. कल्याण कुंज पथ संख्या दस में मोरचा की बैठक में सदस्यों के बीच दायित्वों का बंटवारा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें