खरसावां: सरायकेला खरसावां जिला को रेल मार्ग के जरिये राजधानी रांची से सीधे जोड़ने की घोषणा फाइलों में गुम होकर रह गयी. वर्ष 2009-10 के रेल बजट में तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी ने कांड्रा से नामकुम के लिए नयी रेल लाइन बिछाने की घोषणा की थी.
मंत्री की घोषणा के बाद रेलवे बोर्ड की ओर से रेल लाइन बिछाने के लिये सर्वे भी कराया गया. सर्वे का कार्य वर्ष 2010 में सफलता पूर्वक संपन्न होने के बाद पूरा मामला रेलवे बोर्ड के पास पड़ा हुआ है. सूत्रों के अनुसार उक्त रेल योजना को केंद्रीय योजना की ओर से भी हरी झंडी भी मिल चुकी है. परंतु अब तक जिला को राजधानी रांची से सीधे जोड़ने की घोषणा को धरातल पर उतारा नहीं जा सका है.
फिलहाल रेल मार्ग से जमशेदपुर व सरायकेला खरसावां जिला के लोगों को रांची पहुंचने में कम से कम पांच घंटा का समय लगता है. उक्त रेल लाइन के बन जाने से यह सफर एक घंटे में पूरा हो जायेगा. जिला के लोगों को इस वर्ष के रेल बजट से काफी उम्मीद थी, परंतु इस महत्वाकांक्षी योजना पर कोई चर्चा ही नहीं हुई.