सरायकेला: समाहरणालय के सभागार कक्ष में बैठक उपायुक्त चंद्रशेखर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में एनआरएचएम के तहत संचालित स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गयी. जिसमें कुचाई, ईचागढ़ व नीमडीह की स्थिति काफी दयनीय पायी गयी.
जिस पर उपायुक्त ने अविलंब इसमें सुधार करने का निर्देश दिया और वितीय वर्ष में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त ने मुख्यमंत्री जननी शिशु योजना, टीकाकरण योजना सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की भी समीक्षा की एवं जो लक्ष्य दिया गया है, उसे अविलंब पूरा करने को कहा.
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों कि उपस्थिति सुनिश्चित करें. साथ ही जिला के ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित उपस्वास्थ्य केंद्र को खुला रखें ताकि सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था का लाभ आम लोगों को मिल सके . मौके पर सीएस डॉ कलानंद मिश्रा,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मोनिया लता, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ केके सहगल, मलेरिया पदाधिकारी डॉ जुझार मांझी, डीएसइ सुरेश चंद्र घोष व सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.