– 15 अगस्त तक पार्क बन कर तैयार हो जायेगी 26 केएसएन 6 : शहीद पार्क निर्माण कार्य का जायजा लेते सीएफ सत्यजीत सिंह व डीएफओ डॉ बी भास्करनसंवाददाता, खरसावां वन विभाग के वन संरक्षक (सीएफ) सत्यजीत सिंह ने खरसावां में निर्माणाधीन शहीद पार्क का गुरुवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के पश्चात श्री सिंह ने बताया कि शहीद पार्क के चाहरदिवारी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है तथा इसे जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि 3.5 एकड़ जमीन में भव्य पार्क का निर्माण किया जायेगा. इस पर पहले फेज में 1.72 करोड़ की लागत आयेगी, जो कि वन विभाग को मिल चुकी है. 15 अगस्त तक पार्क बन कर तैयार हो जायेगी. उन्होंने बताया कि शहीद पार्क को भव्य रुप से सजाया जायेगा, ताकि बाहर से लोग इसे देखने के लिए पहुंचे. वन प्रमंडल पदाधिकारी डॉ बी भास्करन ने कहा कि खरसावां वन क्षेत्र के रघुनाथपुर में 50 हेक्टेयर जमीन पर पौधारोपण का कार्य चल रहा है. टांकोडीह के पास पक्का पिलर गाड़ कर वन भूमि का सीमांकन किया जा रहा है. उन्होंने शहीद पार्क के निर्माण त्वरित गती से करने का निर्देश दिया. मौके पर मुख्य रुप से वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश प्रसाद, सुरेश राम समेत विभाग के कई वन पाल उपस्थित थे.
Advertisement
सीएफ व डीएफओ ने किया निर्माणाधीन शहीद पार्क का निरीक्षण
– 15 अगस्त तक पार्क बन कर तैयार हो जायेगी 26 केएसएन 6 : शहीद पार्क निर्माण कार्य का जायजा लेते सीएफ सत्यजीत सिंह व डीएफओ डॉ बी भास्करनसंवाददाता, खरसावां वन विभाग के वन संरक्षक (सीएफ) सत्यजीत सिंह ने खरसावां में निर्माणाधीन शहीद पार्क का गुरुवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के पश्चात श्री सिंह ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement