28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र से राज्य को बड़ा आर्थिक सहयोग मिला : अर्जुन मुंडा

– राज्य को केंद्रीय करों में 42 फीसदी राशि दिये जाने का पूर्व मुख्यमंत्री ने किया स्वागत26केएसएन 1 : अर्जुन मुंडासंवाददाता,खरसावां पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने 14 वें वित आयोग की सिफारिश के तहत राज्यों को केंद्रीय करों में 42 प्रतिशत राशि दिये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित मंत्री अरुण जेटली को बधाई […]

– राज्य को केंद्रीय करों में 42 फीसदी राशि दिये जाने का पूर्व मुख्यमंत्री ने किया स्वागत26केएसएन 1 : अर्जुन मुंडासंवाददाता,खरसावां पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने 14 वें वित आयोग की सिफारिश के तहत राज्यों को केंद्रीय करों में 42 प्रतिशत राशि दिये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित मंत्री अरुण जेटली को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि डिवोल्यूशन फॉर्मूले के तहत केंद्र द्वारा बजट पूर्व 42 प्रतिशत हिस्सेदारी से राज्य को विकासोन्मुख बजट बनाने में सहयोग मिलेगा. बयान जारी कर अर्जुन मुंडा ने कहा कि 14 वें वित आयोग के सामने भाजपा ने केंद्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग की थी. बुधवार को केंद्र सरकार ने इस मामले पर गंभीरता से विचार किया और राज्यों की हिस्सेदारी में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी की. इसके पूर्व कांग्रेस के कार्यकाल में 17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में बढ़ाकर 32 प्रतिशत किया गया था. उन्होंने कहा कि नेशनल डेवलपमेंट काउंसिल की बैठक में अपने मुख्यमंत्रित्व काल में भी इस मुद्दे को उठाया गया था. इस निर्णय से राज्य को बहुत बढ़ा आर्थिक सहयोग मिला है. इस राशि से बजट में राज्य के आधारभूत संरचना, मानव संसाधन और विधि व्यवस्था से जुड़े योजनाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें