30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेगा लोक अदालत: पहले दिन 13 मामलों का हुआ निष्पादन

फोटो24एसकेएल6व7-संबोधित करते व उपस्थित अधिवक्तासरायकेला. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत व्यवहार न्यायालय परिसर में पांच दिवसीय मेगा लोक अदालत मंगलवार को शुरू हुआ. लोक अदालत के पहले दिन 13 मामलों का निष्पादन करते हुए कुल 73050 रुपये की वसूली की गयी. मेगा लोक अदालत का उदघाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो कासिम ने दीप […]

फोटो24एसकेएल6व7-संबोधित करते व उपस्थित अधिवक्तासरायकेला. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत व्यवहार न्यायालय परिसर में पांच दिवसीय मेगा लोक अदालत मंगलवार को शुरू हुआ. लोक अदालत के पहले दिन 13 मामलों का निष्पादन करते हुए कुल 73050 रुपये की वसूली की गयी. मेगा लोक अदालत का उदघाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो कासिम ने दीप जला कर की. मौके पर उन्होंने कहा कि मेगा लोक अदालत का उद्देश्य समझौता के तहत मामलों का निष्पादन करना और अदालत में केस के बोझ को कम करना है. मेगा लोक अदालत में गठित चार बेंच में से पहले बेंच में एक भी मामले का निष्पादन नहीं हुआ. बेंच टू में दो मामलों का निष्पादन करते हुए 18000 रुपये की वसूली की गयी. बेंच तीन में एक भी मामले का निष्पादन नहीं हुआ जबकि बेंच चार में 11 मामलों का निष्पादन करते हुए 55050 रुपये की वसूली की गयी. मौके पर एडीजे वन जीसी सिन्हा, विजय कुमार, अनुज कुमार, एसएन सिन्हा, अनिल कुमार मिश्रा, बार अध्यक्ष विश्वनाथ रथ के अलावा कई न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ता उपस्थित थे. यह जानकारी डीएलएसए सचिव सुजीत कुमार सिंह ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें