नीमडीह, जामडीह: चांडिल बाजार के दोनों रेलवे फाटकों का जायजा लिया. निरीक्षण करते हुए कई खामियां पायी गयी. साथ ही रेलवे कार्यरत स्टाफ से खामियां पूरी करने के प्रोपोजल बनाने का निर्देश दिया गया. महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी ने किया चांडिल डैम का दौरा चांडिल फोटो 1 मछली के संबध में जानकारी देते चांडिल.
राष्ट्रीय मत्सय विकास बोर्ड भारत सरकार के सीइओ सह एनएफडीबी के मुख्य कार्यकारी डॉ एमवी राव ने चांडिल डैम नौका बिहार में केज कल्चर के माध्यम से हो मछली पालन का जायजा लिया एवं निरीक्षण भी की. श्री राव ने केज में हो रही मछली पालन का निरीक्षण किया. साथ ही मछली पालन का व्यवसाय कर रहे पांच लोगों को आइस बॉक्स सहित अन्य समान अनुदान पर दिये गये. मौके पर राष्ट्रीय मत्सय विकास बोर्ड भारत सरकार के सीइओ सह एनएफडीबी के मुख्य कार्यकारी डॉ एमवी राव ने कहा कि मछली पालन बेरोजगारों के लिए सही रोजगार के साधन है.
मौके पर चांडिल बांध मत्सय समिति के सचिव श्यामल मार्डी ने कहा कि 2000 से समिति द्वारा मछली पालन करते आ रहे है. 2009 से केज कल्चर के माध्यम से मछली पालन किया जा रहा है. जिसमें स्थायी रुप से चार सौ और अस्थायी रुप से एक हजार सदस्य मछली पालन कर रहे है. इस अवसर पर जेडीएफ के मनोज कुमार मिश्रा, आशीष कुमार, धनराज कापसे आदि समिति के सदस्य उपस्थित थे.