– खरसावां के ओडि़या बहुल गांवों की सामाजिक व सांस्कृतिक स्थिति का करेंगे अध्ययन – खरसावां पहुंचने पर छात्रों का हुआ स्वागत20 केएसएन 3 : ओडि़शा से आये छात्रों का स्वागत करते विधायक दशरथ गागराईसंवाददाता, खरसावां भुवनेश्वर से बिजु पट्टनायक शैक्षणिक संस्थान के छात्रों का एक दल शुक्रवार को खरसावां पहुंचा. खरसावां पहुंचने पर चांदनी चौक में छात्र छात्राओं का स्वागत विधायक दशरथ गागराई समेत स्थानीय लोगों ने फूल माला पहना कर किया. छात्रों का प्रतिनिधि मंडल खरसावां के विभिन्न गांवों का दौरा कर गांव की सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक पहलुओं का अध्ययन करेंगे. प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व संस्थान के प्राचार्या डॉ शेषदेव बलियार सिंह कर रहे है. खरसावां पहुंचने पर विधायक दशरथ गागराई, सुशांत षाडंगी, माधव चरण सतपथी, प्रीतम मोहंती, पातर हेंब्रम, लाल सिंह बोईपाई, मुकुंद सिंहदेव, सत्येंद्र सिंह मुंडा, सुजीत प्रधान, मांगीलाल महतो, पंकज प्रधान, अनूप सिंहदेव समेत कई लोगों ने ओडि़शा से आये विद्यार्थियों का गाजा- बाजा के साथ स्वागत किया. साथ ही छात्रों के साथ विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां शहीद स्थल व खरसावां राजमहल के सामने स्थापित पं गोपबंधु दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि भी अर्पित की. संस्थान की ओर से भी विधायक को अंग वस्त्र भेंट किया गया.
Advertisement
शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे ओडि़शा के विद्यार्थी
– खरसावां के ओडि़या बहुल गांवों की सामाजिक व सांस्कृतिक स्थिति का करेंगे अध्ययन – खरसावां पहुंचने पर छात्रों का हुआ स्वागत20 केएसएन 3 : ओडि़शा से आये छात्रों का स्वागत करते विधायक दशरथ गागराईसंवाददाता, खरसावां भुवनेश्वर से बिजु पट्टनायक शैक्षणिक संस्थान के छात्रों का एक दल शुक्रवार को खरसावां पहुंचा. खरसावां पहुंचने पर चांदनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement