सरायकेला : जिला के विभिन्न बालू घाटों से बालू उठाव स्वतंत्रता दिवस के बाद से हो जायेगा. इस संबंध में उपायुक्त केएन झा की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन समिति के साथ बैठक की.
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा जिले के बालू घाटों की नीलामी नहीं होने व अवैध रूप से हो रहे उत्खनन की जानकारी दी, जिस पर उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के पश्चात जिला के विभिन्न बालू घाटों की नीलामी करने की बात कही. इसके अलावा उपायुक्त ने राजस्व, नीलाम पत्र वाद, राजस्व विभाग के कार्यो की भी समीक्षा की.
बैठक में मुख्य रूप से एडीसी सीके सिंह, जिला खनन पदाधिकारी राकेश कुमार, एसडीओ सदर सीबी सिंह, एसडीओ चांडिल नवीन कुमार के अलावा सभी अंचल के सीओ उपस्थित थे.