सरायकेला. ओडि़या संस्कृति के प्रचार-प्रसार व अपने शैक्षणिक भ्रमण हेतु भुवनेश्वर के बीजु पट्टनायक कॉलेज से 60 छात्र छात्राओं का दल 19 फरवरी को खरसावां पहुंचेगा. इस दौरान यहां पर छह दिन तक रह कर यहां की भाषा संस्कृति से रू- ब-रू होंगे और ओडि़या भाषा का प्रचार प्रसार भी करेंगे.
भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं का दल यहां के सुप्रसिद्ध तसर केंद्र का भ्रमण कर सूत कताई बुनाई की जानकारी भी हासिल करेंगे और यहां के दर्शनीय स्थल का भ्रमण भी करेंगे.
यह जानकारी कॉलेज संयोजक माधव चरण सतपथी ने दी. उन्होंने बताया कि छात्र छात्राओं का यह दल 22 फरवरी को खरसावां राजवाड़ी प्रांगण में आयोजित जगन्नाथ कथा कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.