सरायकेला : पेंशनधारियों को आधार कार्ड निर्माण के लिए अब प्रखंड मुख्यालय या फिर आधार कार्ड निर्माण केंद्र नहीं जाना पड़ेगा. अब पेंशनधारियों का आधार कार्ड घर बैठे ही बन जायेगा. इसके लिए प्रखंड कार्यालय द्वारा गाड़ी उपलब्ध करायी जायेगी.
उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने पंचायत सेवकों संग बैठक आयोजित में कही. उन्होंने कहा कि एक सितंबर से पेंशनधारियों का आधार बेस पर भुगतान शुरू हो गया है.
जिन पेंशनधारियों का आधार कार्ड नहीं बना है और वे प्रखंड मुख्यालय आने में शारीरिक रूप से सक्षम नहीं है, उनका घर पर जा कर आधार कार्ड बनाया जायेगा. जिनका आधार कार्ड नहीं होगा, उनका पेंशन बंद हो जायेगा. बैठक में बीपीओ सपन सतपथी के अलावा अन्य उपस्थित थे.