खरसावां : खरसावां विधानसभा क्षेत्र के 87 गांवों का विद्युतीकरण अगले सप्ताह से शुरू हो जायेगा. राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत इन गांवों में बिजली पहुंचायी जायेगी. इसके लिए गांवों का चयन कर लिया गया है.
इन गांवों में बिजली पहुंचने के साथ ही पूरे खरसावां विधानसभा क्षेत्र का विद्युतीकरण हो जायेगा. गांवों में विद्युतीकरण को लेकर स्थानीय विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा ने बिजली बोर्ड के चेयरमैन जीएस वर्मा से रांची में वार्ता की.
वार्ता में बोर्ड के चेयरमैन जीएस वर्मा ने अर्जुन मुंडा को 10 अगस्त से विद्युतीकरण का कार्य शुरू कराने का भरोसा दिया. विद्युतीकरण के लिए चयनित गांवों में खरसावां प्रखंड के 19, खूंटपानी प्रखंड के 31 व कुचाई प्रखंड के 37 गांव शामिल हैं.