खरसावां : खरसावां के टोटाटलवादी मौजा में अवस्थित अभिजीत कंपनी के विस्थापित रैयतदारों ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को ज्ञापन सौंप कर कर्मियों को वेतन भुगतान नहीं करने की जानकारी दी. सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि कर्मियों को वर्ष 2014 से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.
कर्मियों द्वारा कंपनी से वेतन की मांग करने पर धमकाया जाता है. वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण मजदूरों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है. रैयतदारों द्वारा कंपनी को जमीन नौकरी के लिए दिया गया था, परंतु अब तो जमीन भी गयी और नौकरी भी नहीं है. कंपनी के रैयतदारों ने कंपनी को अविलंब शुरू करने की मांग की है, ताकि यहां के तीन हजार से अधिक लोगों का भरण पोषण हो सके.