सरायकेला : पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान सरायकेला द्वारा नीमडीह प्रखंड के जामडीह गांव स्थित कला भवन में छह दिवसीय बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बीओआइ के फील्ड अफसर वैभव अग्रवाल उपस्थित थे.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में बकरी पालन के आधुनिक तौर तरीकों के बारे में जानकारी दी गयी. समारोह में श्री अग्रवाल ने कहा कि नीमडीह प्रखंड में बकरी पालन की अपार संभावनाएं हैं. इससे स्वरोजगार हासिल कर सकते हैं. उन्होंने आधुनिक तरीके से बकरी का पालन करने की बातें कही. मौके पर संस्थान के निदेशक एसके सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.