सरायकेला : जिला सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में जिला शिक्षा अधीक्षक रतन माहवार की अध्यक्षता में सर्व शिक्षा के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में असैनिक कार्य में अनियमितता बरतने वाले दो स्कूल खरसावां प्रखंड के उमवि सरगीडीह व गम्हरिया प्रखंड के उमवि कृष्णापुर के प्रधान शिक्षक का वेतन बंद करने का निर्देश दिया.
बैठक में प्रतिनियोजित शिक्षकों को अपने मूल विद्यालय में योगदान करने, बीआरपी सीआरपी की बैठक प्रत्येक शनिवार को बैठक करने का निर्देश दिया गया. बैठक में गम्हरिया प्रखंड के बीइइओ को एनपीएस लोहियापाडा व एनपीएस डुंगुरकुली का स्थल जांच करने का निर्देश दिया. बैठक में एडीपीओ अमित मुखर्जी, सभी प्रखंड के बीइइओ उपस्थित थे.