सरायकेला/ईचागढ़ : जिला प्रभारी समाज कल्याण पदाधिकारी मोनिया लता ने ईचागढ़ प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में कार्यालय में पदस्थापित सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी बसंत कुमार बिना सूचना के गायब पाये गये. जिस कारण उन्हें शो कॉज जारी किया गया है.
निरीक्षण में पाया गया कि सीडीपीओ सुप्रिया कुमारी अकेले ही कार्यालय में बैठ कर कार्य को निपटा रही है जबकि सांख्यिकी पदाधिकारी गायब है. निरीक्षण में कार्यालय के भंडार कक्ष का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मानदेय भुगतान नहीं होने की शिकायत की. जिस पर उन्होंने राशि को बैंक एकाउंट में भेज दिये जाने की बात कही, जो जल्द ही मिल जायेगा. निरीक्षण के पश्चात प्रभारी समाज कल्याण पदाधिकारी मोनिया लता ने बताया कि ईचागढ़ प्रखंड के सीडीपीओ ऑफिस में कर्मचारियों की कमी है.
इसको लेकर विभाग को अवगत कराया जायेगा. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किये जाने कि बातें कही. उन्होंने कहा कि अगर पोषाहार योजना में किसी प्रकार कि अनियमितता पायी गयी या फिर कोई भी आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाया गया तो कार्रवाई की जायेगी.