19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिजीत कंपनी मामले पर जांच करने पहुंचे आइजी

फोटो28एसेकेल3-पत्रकारों से बात करते हुएप्रतिनिधि, सरायकेलापुलिस महानिरीक्षक एमएस भाटिया बुधवार को सरायकेला पहुंचे और अभिजीत कंपनी मामले पर पुलिस अधिकारियों के अलावे थाना प्रभारियों व थाना के कई एएसआइ से पूछताछ की. आइजी भाटिया लगभग साढ़े ग्यारह बजे जिला समाहरणालय पहुंचे और एसपी दुर्गा उरांव, एएसपी दीपक कुमार, एसडीपीओ, प्रशिक्षु एसडीपीओ अजय केरकेट्टा सहित अन्य […]

फोटो28एसेकेल3-पत्रकारों से बात करते हुएप्रतिनिधि, सरायकेलापुलिस महानिरीक्षक एमएस भाटिया बुधवार को सरायकेला पहुंचे और अभिजीत कंपनी मामले पर पुलिस अधिकारियों के अलावे थाना प्रभारियों व थाना के कई एएसआइ से पूछताछ की. आइजी भाटिया लगभग साढ़े ग्यारह बजे जिला समाहरणालय पहुंचे और एसपी दुर्गा उरांव, एएसपी दीपक कुमार, एसडीपीओ, प्रशिक्षु एसडीपीओ अजय केरकेट्टा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों से अभिजीत प्रकरण पर जानकारी हासिल की. इसके पश्चात लगभग तीन घंटे तक विभिन्न पुलिस कर्मियों व पुलिस अधिकारियों से अकेले में ही पूछताछ की. पूछताछ के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि रूटीन जांच के तहत सरायकेला आये हुए हैं. उन्होंने स्पष्ट किसी भी मामले पर जांच से इनकार किया है. बताया जाता है कि आइजी एमएस भाटिया अभिजीत प्रकरण पर जांच के लिए ही आये हुए थे. क्या था मामलाविगत 21 जनवरी को एसपी के निर्देश पर सरायके ला पुलिस ने कोलेबिरा के समीप अभिजीत कंपनी से माल ले जा रहे छह ट्रेलर को जब्त करते हुए छह चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था . प्रथम दृष्टया पुलिस जांच में पाया गया था कि कंपनी से जो ट्रेलर माल लेकर निकला हुआ है उसका चालान अभिजीत कंपनी के बजाय बोकारो से नागपुर तक था. ट्रेलर चालक पुलिस को सही से कागजात नहीं दिखा पाये, जिसके कारण चोरी का संदेह होने पर पुलिस ने माल सहित ट्रेलर को जब्त करते हुए चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें