28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरसावां में मॉडल कॉलेज निर्माण का रास्ता साफ

– करीब साढ़े आठ करोड़ की लागत से बनेगी मॉडल कॉलेज – 15 नवंबर 2011 को हुआ था मॉडल कॉलेज का शिलान्यास28 केएसएन 1 : बंदिराम मौजा के इसी डुंगरी में बनेगा मॉडल कॉलेजसंवाददाता, खरसावां खरसावां में मॉडल कॉलेज के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. मॉडल कॉलेज कैंपस के लिए आवश्यक नौ एकड़ […]

– करीब साढ़े आठ करोड़ की लागत से बनेगी मॉडल कॉलेज – 15 नवंबर 2011 को हुआ था मॉडल कॉलेज का शिलान्यास28 केएसएन 1 : बंदिराम मौजा के इसी डुंगरी में बनेगा मॉडल कॉलेजसंवाददाता, खरसावां खरसावां में मॉडल कॉलेज के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. मॉडल कॉलेज कैंपस के लिए आवश्यक नौ एकड़ जमीन का चयन कर सीमांकन कर लिया गया है. खरसावां के प्रभारी अंचल अधिकारी शंकराचार्य सामड़ व कोल्हान विश्वविद्यालय के टीम की उपस्थिति में अंचल विभाग के कर्मचारियों ने जमीन का सीमांकन किया. मॉडल कॉलेज के लिए खरसावां के बंदिराम मौजा के थाना संख्या : 162, खाता संख्या : 128 व प्लॉट संख्या 2/ए (डुंगरी पहाड़) का चयन किया गया है. पूर्व में ही आयुक्त कार्यालय से भी जमीन का क्लीयरेंस मिल चुका है. जमीन के सीमांकन के साथ ही कॉलेज भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. जानकारी के अनुसार करीब साढ़े आठ करोड़ की लागत से कॉलेज भवन का निर्माण किया जायेगा. खरसावां विस क्षेत्र में फिलहाल एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है. उक्त मॉडेल कॉलेज के बन जाने से छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना नहीं पड़ेगा. घर में रह कर ही डिग्री की पढ़ाई कर सकेंगे. फिलहाल डिग्री की पढ़ाई के लिए खरसावां, कुचाई, राजखरसावां के छात्रों को सरायकेला, चक्रधरपुर, चाईबासा व जमशेदपुर पर निर्भर रहना पड़ता है. खरसावां में मॉडल कॉलेज का शिलान्यास 15 नवंबर 2011 को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने रांची से ऑनलाइन किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें