खरसावां: पवित्र माघ सप्तमी के मौके पर सोमवार को सरायकेला खरसावां जिला में धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सूर्योदय से पूर्व नदी, तालाब व सरोवरों में आस्था की डूबकी लगायी.
पवित्र स्नान कर मंदिरों में पूजा अर्चना की गयी. मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. खास कर श्रीकृष्ण मंदिर, जगन्नाथ मंदिर व हरि मंदिर में भक्तों का समागम देखा गया. जरुरतमंदों में दान किया गया.
अधिकांश घरों में तुलसी मंडप के पास जल अर्पण किया गया. दूसरी ओर क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग जगन्नाथपुरी जाकर कोणार्क मंदिर के तट पर स्थित बंगाल की खाड़ी के चंद्रभागा में स्नान किया तथा प्रभु जगन्नाथ की पूजा अर्चना की.