– बाल समागम से बच्चों में नेतृत्व क्षमता का संवर्द्धन होगा : आराधना पट्टनायक22 केएसएन 1 : दीप प्रज्वलित कर बाल समागम का उद्घाटन करती आराधना पट्टनायक22 केएसएन 2 : झंडा दिखा कर दौड़ प्रतियोगिता को रवाना करती शिक्षा सचिव22 केएसएन 3 : सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करती आराधना पट्टनायक संवाददाता, खरसावां मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पट्टनायक ने खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय बाल समागम का उदघाटन किया. साथ ही विभिन्न स्पर्द्धाओं के सफल प्रतिभागियों को मेडल पहना कर पुरस्कृत किया. मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों में संतुलित विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बच्चों में पारस्परिक समझ, अनुशासन, भाईचारा, नेतृत्व क्षमता का संवर्द्धन व सामूहिक कार्यों की भावना को प्रगाढ़ करने के उद्देश्य को लेकर बाल समागम का आयोजन किया जा रहा है. प्रखंड स्तर पर प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी 30 व 31 जनवरी को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतिस्पर्द्धा में संबंधित प्रखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. जिला स्तर के प्रतिस्पर्द्धाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा.मौके पर मुख्य उपायुक्त चंद्र शेखर, एसडीओ संजीव कुमार बेसरा, डीइओ हरिशंकर राम, डीएसइ सुरेश चंद्र घोष, बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान उपस्थित थे. बाल समागम में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. बाल समागम में बालक व बालिका वर्ग में 15 स्पर्द्धाओं का आयोजन किया गया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
बाल समागम के सफल प्रतिभागियों को शिक्षा सचिव ने किया पुरस्कृत
– बाल समागम से बच्चों में नेतृत्व क्षमता का संवर्द्धन होगा : आराधना पट्टनायक22 केएसएन 1 : दीप प्रज्वलित कर बाल समागम का उद्घाटन करती आराधना पट्टनायक22 केएसएन 2 : झंडा दिखा कर दौड़ प्रतियोगिता को रवाना करती शिक्षा सचिव22 केएसएन 3 : सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करती आराधना पट्टनायक संवाददाता, खरसावां मानव संसाधन विकास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement