सरायकेला. स्थानीय सामुदायिक भवन में वर्ग एक से पांच तक शिक्षक नियुक्ति के लिए सोमवार की जारी मेधा सूची में अभ्यर्थियों का काउंसेलिंग हुआ. पहले दिन टेट पास पारा शिक्षकों का काउंसेलिंग किया गया. शिक्षक नियुक्ति के लिए काउंसेलिंग के लिए जांच पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये.
जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी हरिशंकर राम ने बताया कि पहले दिन पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित 302 पद में से 204 अभ्यर्थी उपस्थित होने के कारण इनकी काउंसेलिंग किया गया, जबकि मंगलवार को गैर पारा शिक्षकों की काउंसलिंग होग. जो अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हुए, उनका और काउंसेलिंग नहीं होगी.