चांडिल : चांडिल प्रखंड सह अंचल कार्यालय के बाहर चहारदीवारी से सटे अतिक्रमण कर बनाये गये दुकानों गुरुवार को हटाया गया. गुरुवार की शाम अंचल अधिकारी रवींद्र गागराई और प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वर महतो की उपस्थित में जेसीबी के सहारे सभी दुकानों को तोड़ा गया.
कई दुकानदारों ने पहले ही अपने दुकान और अन्य प्रतिष्ठानों को हटाया था. इस संबंध में अंचल अधिकारी रवींद्र गागराई ने कहा कि चहारदीवारी के सटा कर बनाये गये दुकानों के मालिकों को पहले ही दुकानें हटाने का निर्देश दिया गया था. समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद गुरुवार को प्रशासन की ओर से दुकानों को हटाया गया.