खरसावां : सरायकेला खरसावां जिले के 70 भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण को प्रशासनिक स्वकृति दे दी गयी है. 13वें वित्त आयोग के अनुशंसा पर जनजातीय क्षेत्रीय उप योजना के अंतर्गत 70 भवनों के निर्माण के लिये चार करोड़ 32 लाख 88 हजार की राशि विमुक्त कर दी गयी है.
भवन निर्माण के लिये ग्रामीण विकास विभाग के विशेष प्रमंडल को नोडल एजेंसी बनाया गया है. इन भवनों के बन जाने से आंगनबाड़ी केंद्र किराये के मकान पर नहीं चलेगी.
कहां कहां बनेंगे भवन
सरायकेला परियोजना के लिएत्न चैतनपुर, सोहनडीह, मुरुप (दो), खड़रासाही, दासियाडीह, पलासडीह, कृष्णापुर व रंगामाटिया, खरसावां परियोजना के आमदा (ए), कुलटांड, पतिसाही, बुढ़ीतोपा (ए), पांचगछिया, काशीडीह व संतारी (बी) कुचाई परियोजना के लिएत्न रायपीढ़ी, रुगुडीह (दक्षिण), शांकोडीह, रेगाडीह (कोल्हान), छोटाबांडी, लेप्सो, महालीसाही, कोपलोंग, पातरडीह व किताकुटी राजनगर परियोजना के लिएत्न उपरशिला, कुजू (1), पोटका, विश्रमपुर, नेटोतिरिल, चक्रधरपुर व साजड़.
आदित्यपुर परियोजना केत्न दलाईकोचा, नवाडीह, आनंदपुर, तेतुलडीह, कालिकापुर, शिवनारायणपुर (दो), बडाकांकडा व चंद्रपुर चांडिल परियोजना के लिएत्नकोडाबुरु, मानीकुई, नुतनडीह (एक), जारियाडीह (एक), टुईडुंगरी, दाडदा व चौका (एक) नीमडीह परियोजना के लिएत्नगुंडा (पश्चिम), हेवेन (एक व दो)लुपुंगडीह (दो), सामानपुर (दो व तीन), कादला (दो) व जाता (दो) ईचागढ़ परियोजना के लिएत्नडुमरडीह, लावा, चिपड़ी, सालुकडीह, चिमटिया, शंकराडीह, कुटाम (दो) कुकडू परियोजना के लिए महतोडीह, महालीडीह, हाहतिरुल (दो), जामडीह, ओड़िया, पलासडीह (दो), जानुम व ओड़िया (तीन)