28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला, सीनी में हर्षोउल्लास के साथ मनायी गयी मकर संक्रांति

फोटो-14एसकेेल-1- मंदिर में पूजा अर्चना करते लोगसरायकेला. सरायकेला, सीनी, कोलेबिरा सहित आसपास के क्षेत्र में मकर संक्रांति हर्षोंउल्लास के साथ मनायी गयी. कई क्षेत्रों में गुरुवार अर्थात 15 जनवरी को भी मकर पर्व मनाया जायेगा. बुधवार को संक्रांति के साथ ही अहले सुबह से ही खरकई व संजय नदी पर डुबकी लगाने वालों की भीड़ […]

फोटो-14एसकेेल-1- मंदिर में पूजा अर्चना करते लोगसरायकेला. सरायकेला, सीनी, कोलेबिरा सहित आसपास के क्षेत्र में मकर संक्रांति हर्षोंउल्लास के साथ मनायी गयी. कई क्षेत्रों में गुरुवार अर्थात 15 जनवरी को भी मकर पर्व मनाया जायेगा. बुधवार को संक्रांति के साथ ही अहले सुबह से ही खरकई व संजय नदी पर डुबकी लगाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह को ही नदी तट पर लोग उमड़ कर मकर स्नान किया और उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इसके पश्चात दही चूड़ा के अलावे मकर चावल व प्रसाद ग्रहण कर मकर मनाया गया. मकर पर्व में मंदिरों में भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग नहा धोकर पहले मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. ग्रामीण क्षेत्र में लोगों ने नदी व तालाब में नहा धोकर पहले अगीरा ताप इसके पश्चात नये परिधान धारण कर गुड़ पीठा व तिल से बने लड्डू का आनंद उठाया. ग्रामीण क्षेत्र में मकर के साथ टुसू पर्व भी मनाया गया. मेला में महिलाओं द्वारा टुसू प्रतिमा के साथ टुसू के गीत भी गाये गये. मकर पर्व पर सरायकेला प्रखंड के मुंडाटांड पंचायत में मकर मेला भी आयोजित किया गया. मेला में कई खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. राजनगर के भीमखांदा में भी उमड़ी भीड़राजनगर के बोबोंगा नदी तट पर स्थित भीमखांदा पर लोगों की भीड़ उमड़ी. यहां ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने जाकर स्नान किया व वहां विराजमान भगवान शिव की पूजा अर्चना की. पुजारी नलिन सतपथी ने बताया कि यहां मकर के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना होती है. यह स्थान अपने आप में काफी प्रसिद्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें