18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल ब्रेक का मास्टरमाइंड रहा है सोमरा हांसदा: एसपी

सरायकेला : सरायकेला जेल ब्रेक का मास्टर माइंड सह हार्डकोर नक्सली सोमरा हांसदा उर्फ सोमरा मांझी को जिला पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त छापामारी अभियान में चौका के हेंसाकोचा के समीप मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी जिला समाहरणालय में एसपी इंद्रजीत महया व सीआरपीएफ के कमांडेंट रमेश कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से […]

सरायकेला : सरायकेला जेल ब्रेक का मास्टर माइंड सह हार्डकोर नक्सली सोमरा हांसदा उर्फ सोमरा मांझी को जिला पुलिस सीआरपीएफ के संयुक्त छापामारी अभियान में चौका के हेंसाकोचा के समीप मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.

यह जानकारी जिला समाहरणालय में एसपी इंद्रजीत महया सीआरपीएफ के कमांडेंट रमेश कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ की एक कंपनी जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चला रही थी. इसी क्रम में उसकी गिरफ्तारी हुई.

छापामारी में थे शामिल

सीआरपीएफ 146 बटालियन कंपनी के विकास जायसवाल, सब इंस्पेक्टर गिलोक, सी कंपनी के सहायक समादेष्टा शौर्य खड़गावत, इंस्पेक्टर रतन सिंह, जिला पुलिस के नीरज कुमार, अमीन हेंब्रम राजधवन सिंह.

ढाई दर्जन मामले हैं दर्ज

सोमरा हांसदा पर लगभग ढाई दर्जन से अधिक मामले चांडिल, नीमडीह, ईचागढ़, कुचाई, बुंडू थाने में दर्ज हैं. आर्म्स एक्ट, बम ब्लास्ट, हत्या, लूटअपहरण के कई मामले भीं दर्ज हैं.

2007 में संगठन में शामिल

गिरफ्तार नक्सली सोमरा हांसदा वर्ष 2007 में संगठन में शामिल हुआ था. संगठन में जुड़ने के बाद से ही वह सक्रिय रहा है. वह कई नक्सली घटना में संलिप्त रहा है. वह चांडिल चौका क्षेत्र में वह संगठन मजबूत करने का कार्य कर रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें