मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 जुलाई को
सरायकेला : जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पूर्ण हो गया है. आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला निर्वाचन शाखा द्वारा इस पर तेजी से काम किया गया. इसी कड़ी में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन निर्वाचन शाखा द्वारा 25 जुलाई को किया जायेगा.
इसमें तीन विधान सभा में 17246 नये वोटर बनाये गये हैं, जबकि 10302 मतदाता का नाम सूची से हटाये गये हैं. जिले के कुल मतदाताओं में 6944 वोटरों की बढ़ोतरी हुई है. इस संबंध में निर्वाचन शाखा के बीके चौबे ने बताया की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पूर्ण हो गया है. इसका प्रकाशन 25 जुलाई को होगी. मतदाता सूची पूर्णत: फोटो युक्त रहेगी.