गोइलकेरा : कदमडीहा पंचायत के मुखिया सह आजसू के जिला सचिव जयपाल सिंह पूर्ति की मंगलवार की शाम हत्या कर दी गयी. घटना गोइलकेरा प्रखंड के कदमडीहा पंचायत की है. बताया जाता है की रात्रि करीब आठ से 8.20 बजे के करीब 20 से 25 की संख्या में आये हथियारबंद लोगों ने श्री पूर्ति को उनके घर से बाहर बुलाया.
घर के बाहर समीप ही मौजूद इमली के पेड़ के पास बुला कर उसपर गोलियों की बौछार कर दी गयी. घटना के बाबत गोइलकेरा पुलिस ने पुष्टि की है. साथ ही नक्सली घटना की आशंका जतायी है.