30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैलिक कुबेर समाज के कार्यक्रम में कलाकार माधव साहू सम्मानित

खरसावां: खरसावां में तैलिक कुबेर समाज के सम्मेलन में क्षेत्रीय फिल्मों के अभिनेता व निर्देशक माधव चंद्र साहू को सम्मानित किया गया. बरेही (राजनगर प्रखंड) के छोटे से गांव में जन्में माधव चंद्र साहू विगत 20 वर्ष से हिंदी, उडि़या, बांग्ला, भोजपुरी व संथाली रंग मंच के साथ-साथ फिल्मों में कार्य कर रहे है. श्री […]

खरसावां: खरसावां में तैलिक कुबेर समाज के सम्मेलन में क्षेत्रीय फिल्मों के अभिनेता व निर्देशक माधव चंद्र साहू को सम्मानित किया गया. बरेही (राजनगर प्रखंड) के छोटे से गांव में जन्में माधव चंद्र साहू विगत 20 वर्ष से हिंदी, उडि़या, बांग्ला, भोजपुरी व संथाली रंग मंच के साथ-साथ फिल्मों में कार्य कर रहे है. श्री साहू फिल्मों में निर्देशन के साथ- साथ अभिनय के क्षेत्र में भी कार्य करते है तथा वर्तमान में आदित्यपुर आशियाना में रह रहे है.

माधव चंद्र साहू ने बताया कि अब तक भोजपुरी फिल्म बलमा हमार मचाइले हहाकार, लगुआ पागल कहेला, आंचलिक बांग्ला फिल्म एकई राईते करोड़पति, भालोबासाय आलोर आशा, भागेर मां भात पायेना, संथाली फिल्म बिस्कील समेत कई उडि़या एलबम में भी निर्देशन का कार्य किये है. श्री साहू को 2003 में झारखंड सरकार द्वारा नृत्य निर्देशन के लिए आगरा (उत्तर प्रदेश) में ब्रज नाट्य महोत्सव, 2005 में कटक (ओडि़शा) में श्रेष्ठ अभिनेता, 2012 में ओडि़शा सरकार द्वारा श्रेष्ठ निदेशक का पुरस्कार दिया गया है. श्री साहू ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों को उचित मंच मिले तो वे भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते है. उन्होंने राज्य सरकार से कला, संस्कृति के संरक्षण के लिये आवश्यक कदम उठाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें