Advertisement
धान खाया, फसलें रौंदी, मकान गिराया
ग्रामीण क्षेत्र में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, ग्रामीणों में दहशत सरायकेला : सरायकेला प्रखंड के पठानमारा पंचायत के पहाड़पुर, हाथीमाडा, गोविंदपुर पंचायत के कांदागोडा, रंगपुर,सालडीह एवं पांड्रा पंचायत के नातीडीह व पाटाहेंसल गांव में बीती रात्रि यानी बुधवार रात्रि को जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया और तीन घरों को तोड़ते हुए […]
ग्रामीण क्षेत्र में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, ग्रामीणों में दहशत
सरायकेला : सरायकेला प्रखंड के पठानमारा पंचायत के पहाड़पुर, हाथीमाडा, गोविंदपुर पंचायत के कांदागोडा, रंगपुर,सालडीह एवं पांड्रा पंचायत के नातीडीह व पाटाहेंसल गांव में बीती रात्रि यानी बुधवार रात्रि को जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया और तीन घरों को तोड़ते हुए दर्जनों लोगों के खलिहान में रखे धान के फसल व कई एकड़ रबी खेती को नष्ट कर डाला.
ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि लगभग नौ बजे अचानक पहाड़पुर गांव में हाथी घुस गया. वहां पर प्रधान देवगम का घर तोड़ते हुए रखे चालीस मन धान व महती पाड़ेया व डोबरो देवगम के छह बीघा राहड़ और मकई खेती एवं पाथर देवगम के दो बीघा सब्जी खेती को नष्ट कर डाला. वहां उत्पात मचाते हुए हाथियों का झुंड हाथीमाडा गांव में घुसा.
जहां संजय हेस्सा के खलिहान में रखे हुए पांच बीघा के धान की फसल को नष्ट कर दिया, फिर हाथियों ने नातीडीह व पाटाहेंसल गांव में पुआल को बर्बाद करते हुए रंगपुर गांव में घुस कर जम कर उत्पात मचाया. वहां पर अजरुन महतो व अजय महतो का घर तोड़ डाला और रखे धान को खा गये. हाथियों ने गांव के गणोश महतो का चार बीघा का धान, आनंद महतो,अमृत महतो के चने की खेती को भी नष्ट कर दिया. सालडीह गांव में चामु नायक व अनंत नायक एवं कांदा गोडा के नटरू नायक के रखे धान को खा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement