खरसावां : पवित्र बांग्ला सावन माह की पहली सोमवारी पर कुचाई के तोडांगडीह में नव निर्मित शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ पंडितों द्वारा पूजा–अर्चना की. भक्तों के बीच भंडारा का आयोजन कर प्रसाद का वितरण किया गया. प्रसाद लेने के लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे.
इससे पूर्व सुबह करीब 108 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. सोना नदी के कोकरदा घाट से मंदिर पसिर तक कलश यात्रा निकाल कर भगवान शिव पर जलाभिषेक किया गया.
दूसरी ओर खरसावां के शिव मंदिर में सावन की पहली सोमवारी पर बड़ी संख्या में भक्त पहुंच कर जलाभिषेक किया. सबसे अधिक भीड़ रामगढ़ के शिव मंदिर में देखी गयी. इसके अलावा खरसावां के अन्य शिव मंदिरों में भी भक्तों की काफी उपस्थिति देखी गयी.