– रंजीत सरदार कप्तान व मार्शल बने उपकप्तान7 केएसएन 1 : चयन शिविर में प्रतिभा का प्रदर्शन करते खिलाड़ीसंवाददाता, खरसावां स्कूल नेशनल फुटबॉल के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गत विजेता सरायकेला खरसावां की टीम भाग लेगी. खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में अंडर 17 आयु वर्ग के खिलाडि़यों का चयन शिविर आयोजित की गयी. शिविर में जिले के 210 खिलाडि़यों ने भाग लिया तथा इन खिलाडि़यों में से प्रदर्शन के आधार पर 16 खिलाडि़यों का चयन कर टीम में शामिल किया गया. टीम का कप्तान मध्य पंक्ति के खिलाड़ी रंजीत सरदार को तथा डिफेंसर मार्शल मार्डी को उप कप्तान बनाया गया है. चयनित अन्य खिलाडि़यों में धनीराम सोय, सुनील लोहार, दिलीप तांती, सूरज सोय, नील मोहन नायक, सीताराम सरदार, महेंद्र हाईबुरू, अजीत सरदार, मुकेश गोप, लक्ष्मण बास्के, सनातन बास्के, चेतन हांसदा, मार्शल मार्डी, रंजीत सरदार, इंद्रजीत उरांव, मंगल सिंह सरदार, गणेश हेम्ब्रम को शाामिल किया गया है. गोपाल मार्डी को टीम का प्रशिक्षक जबकि संजय सुंडी को सह प्रशिक्षक बनाया गया है. उक्त प्रतियोगिता में पिछले वर्ष सरायकेला खरसावां की टीम विजेता रही थी.
Advertisement
स्कूल नेशनल फुटबॉल के लिए जिला फुटबॉल टीम का चयन
– रंजीत सरदार कप्तान व मार्शल बने उपकप्तान7 केएसएन 1 : चयन शिविर में प्रतिभा का प्रदर्शन करते खिलाड़ीसंवाददाता, खरसावां स्कूल नेशनल फुटबॉल के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गत विजेता सरायकेला खरसावां की टीम भाग लेगी. खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में अंडर 17 आयु वर्ग के खिलाडि़यों का चयन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement