खरसावां : तैलिक कुबेर समाज के तत्वावधान में आकर्षणी मैदान परिसर में समाज का वार्षिक सम्मेलन यदुमनी साहू (ओड़िशा) की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
सम्मेलन को समाज के संरक्षक आकुला साहू, अध्यक्ष तारापद साहू, उपाध्यक्ष हर कुमार साहू, सुरेश चंद्र साहू, पंकज साहू, रंजीत साहू, अनंत बेहरा, दिनेश साहू, शंकर साहू, विश्वनाथ पड़िहारी, माधव साहू, तापस राउत, सुभाष जेना, रविंद्र साहु समेत समाज के प्रबुद्ध लोगों ने संबोधित किया.
समाज के संरक्षक आकुला साहू ने कहा कि समाज व देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने में तैलिक कुबेर समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. जब जब देश में आर्थिक संकट आया है, तेली समाज ने अपना दायित्व निभाया है. मुगलों के साथ युद्ध करने के लिए राणा प्रताप को तेली समाज के दानवीर भामा शाह ने अपना पूरा तिजोरी खोल दिया था. अध्यक्ष तारापद साहू ने सामाजिक एकजुटता पर बल दिया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन दानवीर भामा शाह, मुकुंद साहू व निलकंठ बेहरा की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया गया.
खेल प्रतियोगिता का आयोजन : सम्मेलन में विभिन्न जिला से तेली जाति के प्रतिनिधि शामिल हुए. सम्मेलन के दौरान वार्षिक वनभोज, खेल कूद प्रतियोगिता, डांस का आयोजन किया गया. खेल कूद में सफल प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया. साथ ही आर्थिक रुप से कमजोर वृद्धों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया.
समाज के वयोवृद्ध लोग सम्मानित : कार्यक्रम के दौरान अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए समाज के लोगों को सम्मानित किया गया. समाज के वयोवृद्ध यदुमनी साहू, नवीन साहू, सदानंद गोराई, सुरेश साहू, गौर हरी साहू, सनत साहू, बिल्टु साहू समेत कई लोगों को सम्मानित किया गया.
कलाकार माधव चरण साहू को भी शोल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. साहिया का कार्य करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया.
प्रथम श्रेणी में मैट्रिक पास करने वाले सम्मानित: वर्ष 2014 में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में पास करने वाले समाज के बच्चों को भी सम्मानित किया गया. मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी में पास करने वाले शिव कुमार बेहरा, दीपक बेहरा, मीना साहू, सोमवारी साहू, मुकेश गागराई, दिनेश साहू, निर्मल साहू, बुलु साहू, मनीष साहू को पुरस्कृत किया गया.