आदित्यपुर. कोल्हान प्रमंडल के सभी नाई प्रकोष्ठों की संयुक्त बैठक सोनारी नाई भवन कार्यालय में हुई. जिसमें सर्वसम्मति से नाई समन्वय समिति का गठन किया गया. साथ ही समाज के विकास के लिए रवींद्र शर्मा को संयोजक, भरत शर्मा को सह संयोजक बनाया गये.
इसके अलावा सदस्यों में शंभू शर्मा, विजय ठाकुर, कैलाश शर्मा, देवेंद्र ठाकुर, सुरेश शर्मा, शीतल ठाकुर, प्रदुम्मन ठाकुर, विजय कुमार ठाकुर, रामजी ठाकुर, रमेश ठाकुर, महेश्वर ठाकुर, रामलगन ठाकुर, कांतिलाल, अरुण शर्मा, श्रीराम सरीन, अरुण ठाकुर, शिव कुमार, जुगेश्वर ठाकुर, रामउदय ठाकुर, अनिल प्रकाश, श्याम बिहारी, संजू व शंभू शामिल हैं. बैठक में एक साथ कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने व समिति के बैनर तले स्वजातीय वार्षिक वनभोज का आयोजन आठ जनवरी को सोनारी कार्यालय में करने का निर्णय भी लिया गया. उक्त जानकारी रवींद्र शर्मा ने दी.