खरसावां: खरसावां हाट को पुराने कैंपस से नये कैंपस में शिफ्ट करने की प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. सरायकेला के एसडीओ संजीव कुमार बेसरा ने शनिवार को अंचल अधिकारी मां देव प्रिया के साथ खरसावां के नये व पुराने हाट कैंपस का निरीक्षण किया.
अधिकारियों ने जल्द ही नये हाट कैंपस की साफ-सफाई कर पानी की व्यवस्था करने की बात कही. इसके पश्चात हाट को नये कैंपस में शिफ्ट कर दिया जायेगी. खरसावां हाट का नये कैंपस में शिफ्ट होने के बाद ही खरसावां शहीद स्थल के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिये जिला को राशि मिल गयी है.