28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक नहीं हो सकी धान की खरीददारी

संवाददाता, खरसावां सरायकेला खरसावां जिला में अब तक धान क्रय केंद्र नहीं खोला जा सका है. पिछले एक साल से जिला में धान की खरीददारी नहीं हो रही है. वर्ष 2013-14 में भी सरायकेला खरसावां जिला में सरकारी स्तर पर धान की खरीददारी नहीं की गयी थी. 2012-13 में जिला के 32 स्थानों पर धान […]

संवाददाता, खरसावां सरायकेला खरसावां जिला में अब तक धान क्रय केंद्र नहीं खोला जा सका है. पिछले एक साल से जिला में धान की खरीददारी नहीं हो रही है. वर्ष 2013-14 में भी सरायकेला खरसावां जिला में सरकारी स्तर पर धान की खरीददारी नहीं की गयी थी. 2012-13 में जिला के 32 स्थानों पर धान क्रय केंद्र खोल दिया गया था. इस साल धान क्रय केंद्र नहीं खुलने के कारण जिला के किसानों को अपने फसल का सही दाम नहीं मिल पा रहा है. क्षेत्र का सबसे बड़ा त्योहार मकर पर्व को अब सिर्फ दस दिन ही बजे हुए है, ऐसे में क्षेत्र के किसान धान बेच कर त्योहार में नये कपड़ों से लेकर अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी करते है. सरकारी स्तर पर धान क्रय केंद्र नहीं खुलने के कारण किसानों को साप्ताहिक बाजार में काफी कम दाम पर धान बेचने पड़ रहे है. किसानों को मजबूरन अपने कड़ी मेहनत की धान को कोडि़यों के भाव बाजार में बेचना पड़ रहा है. अब तक धान क्रय केंद्र नहीं खोले जाने का फायदा बाजार के व्यापारी उठा रहे है. क्षेत्र के किसानों ने जल्द से जल्द धान क्रय केंद्र खोलने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें