Advertisement
दुर्घटना में एक की मौत विरोध में सड़क जाम
सरायकेला : सरायकेला कांड्रा सड़क पर मुडिया के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से मुडिया गांव के अब्दुल मुरसालीन अंसारी (40) की मौत हो गयी. घटना बुधवार रात्रि की है. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने लगभग छह घंटे सरायकेला कांड्रा सड़क को मुडिया गांव के समीप जाम कर दिया. बाद में गम्हरिया बीडीओ व […]
सरायकेला : सरायकेला कांड्रा सड़क पर मुडिया के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से मुडिया गांव के अब्दुल मुरसालीन अंसारी (40) की मौत हो गयी. घटना बुधवार रात्रि की है. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने लगभग छह घंटे सरायकेला कांड्रा सड़क को मुडिया गांव के समीप जाम कर दिया.
बाद में गम्हरिया बीडीओ व थाना प्रभारी सरायकेला विनोद कुमार के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटाया. घटना के संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक टाटा मैजिक वाहन में पीछे लटक कर आ रहा था. जैसे ही गांव के समीप पहुंचा कि पीछे से एक वाहन ने धक्का मार दी. जिससे उसके सिर में चोट लगी. वाहन के छत पर बैठे दो अन्य यात्री भी घायल हो गये. वाहन के पीछे में लटके अब्दुल की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के पश्चात आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे.
बाद में सरकारी प्रावधान के तहत लाभ दिये जाने के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया. जाम किये जाने से सड़क के दोनों ओर में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना के बाद स्थानीय विधायक कृष्णा गागराई देर रात्रि घटना स्थल पर पहुंचे और प्रशासन के पदाधिकारियों से बात की. बाद में ग्रामीणों ने जाम हटाने पर सहमति जतायी. ग्रामीणों ने लगभग डेढ़ बजे जाम हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement