सरायकेला. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गयी है. इसी कड़ी में बुधवार को डीडीसी रेमंड केरकेट्टा ने सभी प्रखंड के बीडीओ संग बैठक कर वार्ड परिसीमन को लेकर प्रपत्र एक को तीन जनवरी तक जमा करने का निर्देश दिया.
बैठक में डीडीसी ने कहा कि तीन जनवरी तक जमा करने के बाद छह जनवरी से ग्यारह जनवरी तक आपत्ति पत्र लिया जायेगा. जबकि ग्यारह जनवरी से 20 जनवरी तक प्राप्त आपत्ति का निराकरण किया जायेगा. बैठक में डीडीसी ने बताया कि शिकायत निवारण के पश्चात इसे राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष भेजा जायेगा. मौके पर सभी प्रखंड के बीडीओ उपस्थित थे.