– बिजली विपत्र से जुड़े 43 मामलों का किया गया निष्पादन- आज भी चलेगा राजस्व वसूली अभियान30 केएसएन 2 : सरायकेला डिवीजन कार्यालय में बकाया बिजली बिल जमा करते उपभोक्तासरायकेला/खरसावां . बिजली विभाग के सरायकेला डिवीजन की ओर से सरायकेला व राजखरसावां सब डिवीजन में पिछले चार दिनों से विशेष राजस्व वसूली अभियान चलाया जा रहा है. 31 दिसंबर को यह अभियान संपन्न होगी. इस अभियान के तहत सरायकेला व खरसावां में कुल 13 लाख 78 हजार 681 रुपये के राजस्व की वसूली की गयी. साथ ही बिजली विपत्र से जुड़े 43 मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया गया. अधिक बकाया होने के कारण 186 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. उक्त जानकारी देते हुए विभाग के कार्यपालक अभियंता एसके सिंह ने बताया कि सरायकेला सब डिवीजन में मंगलवार तक पांच लाख 34 हजार 626 रुपये के राजस्वी की वसूली की गयी. 27 उपभोक्ताओं के बिजली विपत्र से जुड़े मामलों का निष्पादन किया गया. बकाया बिजली बिल अधिक होने के कारण तत्काल प्रभाव से 99 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया है. इसी तरह राजखरसावां सब डिवीजन में आठ लाख 44 हजार 55 रुपये के राजस्व की वसूली गयी, जबकि बिजली विपत्र से जुड़े 16 मामलों का निष्पादन किया गया. बकाया बिल अधिक होने के कारण 87 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया है. कनेक्शन काटने के बाद भी अगर कोई बिजली का उपयोग करते हुए पाया गया, तो उसके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि यह अभियान बुधवार को भी चलेगा. श्री सिंह ने बताया कि जो उपभोक्ता बकाया बिजली बिल का भुगतान किस्त में करना चाहते है, उन्हें वह सुविधा भी दी जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिजली विभाग ने की 13.78 लाख के राजस्व की वसूली
– बिजली विपत्र से जुड़े 43 मामलों का किया गया निष्पादन- आज भी चलेगा राजस्व वसूली अभियान30 केएसएन 2 : सरायकेला डिवीजन कार्यालय में बकाया बिजली बिल जमा करते उपभोक्तासरायकेला/खरसावां . बिजली विभाग के सरायकेला डिवीजन की ओर से सरायकेला व राजखरसावां सब डिवीजन में पिछले चार दिनों से विशेष राजस्व वसूली अभियान चलाया जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement