चांडिल : चांडिल थाना क्षेत्र के पाटा के निकट एनएच-33 पर मंगलवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति मौत हो गयी. मृतक शेरघाटी, गया का रहने वाला 40 वर्षीय रवींद्र सिंह है, जो चांडिल स्थित एक कंपनी में सुरक्षा गार्ड का काम करता था.
मंगलवार को सुबह वह पाटा गांव के निकट एक टेंपू से उतर कर सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. वाहन की चपेट में आने के कारण उसकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही चांडिल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर भेज दिया.