बिजली विभाग ने की 6.41 लाख के राजस्व की वसूली- बिजली विपत्र से जुड़े 18 मामलों का किया गया निष्पादन- आज भी चलेगा राजस्व वसूली अभियान28 केएसएन 5 : प्रतिकात्मकसंवाददातासरायकेला/खरसावां. बिजली विभाग के सरायकेला डिवीजन की ओर से सरायकेला व राजखरसावां सब डिवीजन में शुक्रवार व शनिवार को विशेष राजस्व वसूली अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत सरायकेला व खरसावां में कुल छह लाख 41 हजार 316 रुपये के राजस्व की वसूली की गयी. साथ ही बिजली विपत्र से जुड़े 18 मामलों का निष्पादन किया गया. अधिक बकाया होने के कारण 121 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटने का निर्देश भी दिया गया. उक्त जानकारी देते हुए विभाग के कार्यपालक अभियंता एसके सिंह ने बताया कि राजखरसावां सब डिवीजन में चार लाख, चार हजार 600 रुपये के राजस्व की वसूली हुई, जबकि बिजली विपत्र से जुड़े आठ मामलों का निष्पादन किया गया. बकाया बिल अधिक होने के कारण 62 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने का निर्देश भी जारी किया गया. सरायकेला सब डिवीजन में दो लाख 36 हजार 716 रुपये के राजस्व की वसूली की गयी. 10 उपभोक्ताओं के बिजली विपत्र से जुड़े मामलों का निष्पादन किया गया. बकाया बिजली बिल अधिक होने के कारण 59 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का कार्य शुरू कर दिया गया है. कनेक्शन काटने के बाद भी अगर कोई बिजली का उपयोग करते हुए पाया गया, तो उसके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि यह अभियान सोमवार को भी चलेगा. उन्होंने लोगों से इस विशेष अभियान का लाभ लेने की अपील की.
Advertisement
121 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटने का निर्देश
बिजली विभाग ने की 6.41 लाख के राजस्व की वसूली- बिजली विपत्र से जुड़े 18 मामलों का किया गया निष्पादन- आज भी चलेगा राजस्व वसूली अभियान28 केएसएन 5 : प्रतिकात्मकसंवाददातासरायकेला/खरसावां. बिजली विभाग के सरायकेला डिवीजन की ओर से सरायकेला व राजखरसावां सब डिवीजन में शुक्रवार व शनिवार को विशेष राजस्व वसूली अभियान चलाया गया. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement