19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल रैफरी में बेहतर रोजगार की संभावना़ : सुरेंद्र बहादुर

खरसावां: सरायकेला खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में फुटबॉल रेफरियों के लिये दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिले के दो दर्जन प्रशिक्षु रेफरियों ने फिजीकल एवं सैद्घांतिक तकनीकी शिक्षा प्राप्त किया. समापन समारोह को संबोधित करते हुए झारखंड फुटबॉल संघ एवं राज्य रेफरी […]

खरसावां: सरायकेला खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में फुटबॉल रेफरियों के लिये दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

शिविर में जिले के दो दर्जन प्रशिक्षु रेफरियों ने फिजीकल एवं सैद्घांतिक तकनीकी शिक्षा प्राप्त किया. समापन समारोह को संबोधित करते हुए झारखंड फुटबॉल संघ एवं राज्य रेफरी संघ के हेड सुरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि देश में आइएसएल के बाद रेफरियों का क्रेज बढ़ा है तथा इसे प्रोफेशन के रूप में अपनाने में युवा रुचि ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूरोप की तर्ज पर भारत में भी फुटबॉल को प्रोत्साहन मिलने लगा है, जिससे इस खेल में खिलाड़ी भविष्य तलाशने लगे हैं. शिविर में रेफरी इंस्ट्रक्टर के रूप में राज्य स्तरीय रेफरी प्रशिक्षक एसके डे ने खेल के नियम एवं तकनीकी बारिकियों से अवगत कराया.

समापन समारोह में डीएसए के सचिव मो दिलदार एवं कोषाध्यक्ष पिनाकी रंजन ने अतिथियों को सम्मानित किया. शिविर में सावित्री बेसरा, सरिता टुडू, बसंती गागराई, श्रीमती हांसदा, सुनिल माझी, सुखदेव गौड, रतन सिंह, सुखदेव कर्मकार, अरूण सिंह, दिगंबर सरदार, दिकु हेंब्रम, लीलचांद बारीक, विकास ठठेरा, अनुराग सोय, घनश्याम सोय, विराम कमल, बिरसा कमल, संजय सुंडी, गामिया गागराइ, एवं सुखराम गोप उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें