30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजन स्टील कं पनी ने 150 जरूरमंदों के बीच बांटे कंबल

सरायकेला: सीनी स्थित सृजन स्टील कंपनी ने अपने क्षेत्र के 150 जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा. कंपनी परिसर में आयोजित समारोह में सरायकेला अंचल के पुलिस निरीक्षक द्विवेदी कनक भूषण ने जरूरत मंदों के बीच कंबल वितरित किया. कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए श्री द्विवेदी ने कहा कि कंपनी न सिर्फ यहां के […]

सरायकेला: सीनी स्थित सृजन स्टील कंपनी ने अपने क्षेत्र के 150 जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा. कंपनी परिसर में आयोजित समारोह में सरायकेला अंचल के पुलिस निरीक्षक द्विवेदी कनक भूषण ने जरूरत मंदों के बीच कंबल वितरित किया.

कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए श्री द्विवेदी ने कहा कि कंपनी न सिर्फ यहां के बेरोजगारों को रोजगार दे रही है अपितु अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन भी कर रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी यहां अपनी इकाई स्थापित कर रही है जिससे यहां रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे. समारोह में कंपनी के निदेशक संदीप कुमार मुरारका ने कहा कि कंपनी अपने सीएसआर कार्यक्रम के तहत कंबल वितरण कर रही है.

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया के नारा को सार्थक करने के लिए प्रयासरत हैं. इस कड़ी में कंपनी का प्रयास है कि यहां के लौह अयस्क से लोहा बनाया जाय और यहीं के कंपनियों में आपूर्ति की जाये, ताकि यहां अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा हो सके . मौके पर सीनी ओपी प्रभारी रमाकांत दीक्षित, पीआरओ देवेंद्र शर्मा,कॉरपोरेट के जयंत दत्ता,पी के मिश्रा, सहायक अवर निरक्षक तिवारी जी के अलावे कई उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें