25 केएसएन 7 : सीनी रेलवे स्टेशन (फाईल फोटो)संवाददाता, सीनीसीनी के लोगों को रेलवे ने नया साल का तोहफा दिया है. चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनी स्टेशन में एक जनवरी 2015 से हावड़ा बड़बिल जन शताब्दी एक्सप्रेस (12021 अप तथा 12022 डाउन) का ठहराव होगा. सीनी में उक्त ट्रेन का ठहराव हर दिन दो मिनट के लिये होगा. सीनी स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक एके राय ने बताया कि इस संबंध में चक्रधरपुर रेल डिवीजन के कोचिंग कंट्रोल तथा कमरसिएल कंट्रोल विभाग से निर्देश जारी कर दिया गया है. श्री राय ने बताया कि 12021 अप हावड़ा बड़बिल जन शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव सुबह 10.25 से 10.27 तक तथा 12022 डाउन हावड़ा बड़बिल जन शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव दोपहर 4.15 से 4.17 के बीच रहेगा. मुंडा के प्रयास से हो रहा है ठहराव : शर्माइधर भाजपा के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के प्रयास से उक्त ट्रेन का ठहराव सीनी स्ट्रेशन में हो रहा है. पिछले दिनों सीनी में उक्त ट्रेन के ठहराव के लिये अर्जुन मुंडा ने रेल मंत्री को पत्र लिखा था, जिस पर रेल मंत्री ने ट्रेन के ठहराव का निर्देश जारी किया है. श्री शर्मा ने कहा कि कृष्णा गागराई बयान दे रहे हैं कि सीनी में हावड़ा बड़बिल जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिये आंदोलन करेंगे. उन्हें किसी तरह के आंदोलन करने की आवश्यकता नहीं है. अर्जुन मुंडा के प्रयास से लोगों की मांग पूरी हो गयी है.
Advertisement
सीनी में जन शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव एक से
25 केएसएन 7 : सीनी रेलवे स्टेशन (फाईल फोटो)संवाददाता, सीनीसीनी के लोगों को रेलवे ने नया साल का तोहफा दिया है. चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनी स्टेशन में एक जनवरी 2015 से हावड़ा बड़बिल जन शताब्दी एक्सप्रेस (12021 अप तथा 12022 डाउन) का ठहराव होगा. सीनी में उक्त ट्रेन का ठहराव हर दिन दो मिनट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement