सरायकेला: डीएसइ सुरेश चंद्र घोष ने प्रखंड के सभी बीपीओ व एकाउंटेंट के साथ बैठक कर जिला सर्व शिक्षा अभियान के तहत असैनिक कार्यों के लिए लिये गये अग्रिम की राशि को 26 मी तक समायोजन कर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि बीपीओ 30 दिसंबर तक अग्रिम समायोजन का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करेंगे. बैठक में कई बीपीओ व अंकेक्षक उपस्थित थे.