30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्राइविंग के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं : विजन

सरायकेला: पीएनबी ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान द्वारा मारुति ड्राइविंग स्कूल सोनारी के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार 20 युवकों को एक माह का ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण प्रशिक्षक संजय सिंह व बलराम द्वारा दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को समापन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसबीआइ के शाखा […]

सरायकेला: पीएनबी ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान द्वारा मारुति ड्राइविंग स्कूल सोनारी के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार 20 युवकों को एक माह का ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण प्रशिक्षक संजय सिंह व बलराम द्वारा दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को समापन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसबीआइ के शाखा प्रबंधक विजन कुमार दाश उपस्थित थे. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ड्राइविंग के क्षेत्र में रोजगार की काफी संभावनाएं हैं.

आज निजी व सरकारी दोनों ही क्षेत्र में अच्छे कुशल ड्राइवरों की काफी मांग है, इसलिए प्रशिक्षण अब प्राप्त कर चूके हैं और आप बैंक से जुड़ कर ऋण के माध्यम से स्वरोजगार की ओर पहला कदम बढ़ा सकते हैं. ड्राइविंग स्कूल के प्रबंधक एन बनर्जी ने कहा कि ड्राइवरी आज पेशेवर कार्य है.

इसमें अवसर, प्रतिष्ठा तथा कमाई सब कुछ है, इसलिए इस पेशे को अपनाते हुए यातायात नियमों का पालन भी अवश्य करें. संस्थान के निदेशक एसके सिंह ने कहा कि जिला के युवकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दे कर स्वरोजगार से जोड़ने की संस्था का प्रयास जारी है. इसी कड़ी में ड्राइवर का प्रशिक्षण दे कर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का एक प्रयास किया गया है. वर्तमान समय में ड्राइवर एक अच्छा पेशा है. मौके पर सोमनाथ पति, दिलीप आचार्य, ईंद्रजीत कैवर्त, सुरेंद्र महतो के अलावा अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें