19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ को हरा कर गोपीनाथपुर बना विजेता

मांदरुसाही में 32 टीमों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन21 केएसएन 5 : टीम को पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि बीबी सिंहदेवसंवाददाता, खरसावां . जेएमडी ओम स्टार क्लब, मांदरुसाही की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 32 टीमों के बीच खेले गये प्रतियोगिता के फाइनल मैच में गोपीनाथपुर की टीम ने बाबा […]

मांदरुसाही में 32 टीमों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन21 केएसएन 5 : टीम को पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि बीबी सिंहदेवसंवाददाता, खरसावां . जेएमडी ओम स्टार क्लब, मांदरुसाही की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 32 टीमों के बीच खेले गये प्रतियोगिता के फाइनल मैच में गोपीनाथपुर की टीम ने बाबा क्लब रामगढ़ की टीम को 2-1 से हरा कर विजेता बनी. विजेता गोपीनाथपुर, उप विजेता रामगढ़, तृतीय स्थान पर रहे लुपुंगकोचा व चौथे स्थान पर रहे बोदरा ब्रदर्स की टीम को मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व प्रमुख व विशिष्ट समाजसेवी विद्या विनोद सिंहदेव ने खस्सी देकर पुरस्कृत किया. पांचवें स्थान रहे संजय ब्रदर्स कुदासिंगी, छठे स्थान पर रहे अभिमन्यु ब्रदर्स, सातवें स्थान पर रहे डाबरा र्स्पोटिंग क्लब व आठवें स्थान पर रहे गौरांगो क्लब बेलडीह की टीम को भेड़ा देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले कई खिलाडि़यों को भी पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रमुख व विशिष्ट समाजसेवी विद्या विनोद सिंहदेव ने कहा कि खरसावां में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. हर स्पर्द्धा के खिलाडि़यों ने खरसावां का नाम रोशन किया है. उन्होंने खिलाडि़यों से खेल के क्षेत्र में बेहतर भविष्य निर्माण करने के लिए अच्छा खेलने की अपील की. श्री सिंहदेव ने कहा कि खेल के मैदान से आपसी मैत्री की भावना को बढ़ावा मिलता है. मौके पर मुख्य रुप से माधु गोप, भरत महतो, राणा सिंहदेव, भरत गोप, राधे नायक, सुनील महतो, जीतेन गोप, बलराम गोप समेत समिति के कई सदस्य उपस्थित थे. मौके पर विशाल ग्रामीण मेला का भी आयोजन किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें